इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी रूस में अगले सप्ताह आयोजित होने वाले शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जाएंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक गिलानी सेंट पीर्ट्सबर्ग में आयोजित होने वाले शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। गिलानी के कार्यालय ने सोमवार को उनके सम्मेलन में भाग लेने की आधिकारिक पुष्टि की।

रूसी प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन ने एससीओ सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गिलानी को आमंत्रित किया है।

सम्मेलन में वर्तमान में वैश्विक अर्थव्यवस्था के सामने आ रही मुश्किलों से निपटने के लिए सदस्य देशों के बीच आपसी समन्वय को लेकर चर्चा की जाएगी।

गौरतलब है कि एससीओ का गठन वर्ष 2001 में शंघाई में किया गया था और इस संगठन के सदस्य देशों में चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस, तजाकिस्तान और उजबेकिस्तान शामिल हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here