संयुक्त राष्ट्र ।। भारत ने आतंकवाद और इसे प्रश्रय देने वालों के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का आह्वान किया है। साथ ही इस बात पर जोर दिया कि आतंकवादियों के सुरक्षित ठिकाने को पूरी तरह नष्ट किया जाना चाहिए।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि हरदीप पुरी ने सोमवार को सुरक्षा परिषद में कहा, “अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि संवेदनशील उपकरण एवं तकनीक आतंकवादियों और सरकारी नियंत्र से परे लोगों (नॉन-स्टेट एक्टर्स) तक न पहुंचे।”

सरकारी नियंत्रण से परे लोगों तक व्यापक विनाश के हथियार पहुंचने के खतरे को उजागर करते हुए पुरी ने कहा कि उनसे अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को खतरा पहले से कहीं अधिक है।

सितम्बर में संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाषण का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “भारत सरकारी नियंत्रण से परे लोगों तक व्यापक विनाश के हथियार पहुंचने से रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रयास का समर्थन करता है।”

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए और आतंकवादी संगठनों अथवा इनकी संरचना को लेकर चयनात्मक रवैया नहीं अपनाया जाना चाहिए।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here