एथेंस ।। ग्रीस के प्रधानमंत्री जॉर्ज पपानदेरेउ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह घोषणा सोमवार सुबह की। इस तरह से अब फरवरी तक यहां चुनाव कराए जाएंगे।

प्रधानमंत्री और विपक्षी नेता एंटोनिस सामारास ने रविवार देर रात आगामी गठबंधन सरकार को लेकर आपस में विचार विमर्श किया था।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक वित्त मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि दो बड़ी राजनीतिक पार्टियां पपानदेरेउ की पीएएसओके और विपक्षी न्यू डेमोक्रेसी पार्टी चुनाव के बाद एक गठबंधन सरकार बनाने पर सहमत हो गए हैं। ऐसी सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि आगले साल 19 फरवरी को चुनाव कराए जा सकते हैं।

दोनों पार्टियों के बीच हालांकि अभी प्रधानमंत्री पद के बारे में कोई सहमति नहीं बन पाई है लेकिन उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री एवानगेलोस वेनीजेलोस अपने पद पर बने रहेंगे।

मीडिया रपटों के मुताबिक जॉर्ज के उत्तराधिकारी के रूप में तीन नामों पर चर्चा चल रही, जो सभी यूरोपीय संघ में ग्रीस के प्रतिनिधि के तौर पर काम कर चुके हैं।

ऐसी सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा सोमवार शाम तक की जाएगी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here