मास्को ।। ग्रीस के प्रधानमंत्री जॉर्ज पापेंद्रिउ ने बुधवार को घोषणा की कि वह प्रधानमंत्री पद छोड़ रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती’ के मुताबिक पापेंद्रिउ ने टेलीविजन पर कहा, “मैं अगले प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देता हूं।”
पापेंद्रिउ ने हालांकि अपने उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा नहीं की लेकिन पार्टी के नेताओं ने पहले देश की नई गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के लिए हाउस के स्पीकर फिलिपोस पेत्सालिंकोस के नाम पर सहमति जताई थी।