वाशिंगटन ।। अमेरिकी कांग्रेस के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स ने बुधवार को एक भारी-भरकम रक्षा बजट को मंजूरी दे दी। बजट में फेरबदल के बाद इसे मंजूरी दी गई है। पूर्व में पेश बजट को आतंकवाद के खिलाफ प्रयासों के लिए अपर्याप्त बताया गया था। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सदन में 283 सांसदों ने 662 अरब डॉलर के रक्षा बजट के पक्ष में वोट डाले तो 136 वोट इसके विरोध में पड़े। बजट में व्हाइट हाउस की मांग के अनुरूप अंतिम समय में संशोधन किया गया था। व्हाइट हाउस ने बजट विधेयक की भाषा में संशोधन की मांग की थी।

व्हाइट हाउस की ओर से दो सप्ताह के लिए वीटो का खतरा दिखाए जाने के बाद इस बजट में यह बदलाव किया गया। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि विधेयक की भाषा खतरनाक आतंकवादियों को पकड़ने के लिए खुफिया तंत्र के इस्तेमाल व अमेरिकी लोगों की सुरक्षा की राष्ट्रपति की क्षमता को चुनौती नहीं देती और राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार वीटो की अनुशंसा नहीं करेंगे।

इससे पहले व्हाइट हाउस ने संदिग्ध आतंकवादियों को सैन्य प्रतिष्ठानों में हिरासत में लिए जाने की आवश्यकताओं के मद्देनजर विधेयक पर वीटो लाने की धमकी दी थी। इस विधेयक को राष्ट्रपति के अधिकार पर कानूनी रूप से विवादास्पद प्रतिबंध बताया गया था।

इस सप्ताह के अंत में सीनेट में भी इस विधेयक को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसके बाद इसे राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा।

 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here