वाशिंगटन ।। अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत हुसैन हक्कानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के सामने अपना पक्ष रखने के लिए शनिवार को इस्लामाबाद के लिए रवाना हो गए। ज्ञात हो कि सैन्य तख्तापलट की आशंका से डरे राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी द्वारा वाशिंगठन को भेजे गए एक खुफिया संदेश में अपनी भूमिका सामने आने के बाद हक्कानी ने इस्तीफे की पेशकश की थी।

हक्कानी ने सोशल नेटवर्किं ग वेबसाइट ट्विटर के अपने अकाउंट पर लिखा, “मैं अपने वतन जा रहा हूं।”

पाकिस्तान मूल के एक अमेरिकी व्यवसायी मंसूर एजाज ने पिछले महीने समाचार पत्र ‘फाइनेंशियल टाइम्स’ में एक स्तम्भ लिखकर आरोप लगाया था कि पाकिस्तान के एक वरिष्ठ राजनयिक ने जरदारी का संदेश अमेरिका के ज्वांट चीफ ऑफ स्टाफ माइक मुलेन तक पहुंचाने के लिए उनसे मदद मांगी थी।

एजाज ने आरोप लगाया था कि अमेरिकी कार्रवाई के दौरान मई में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी तख्तापलट की आशंका को लेकर डर गए थे।

पाकिस्तान के प्रधामंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा कि उन्होंने उस खुफिया संदेश के बारे में हक्कानी से स्पष्टीकरण मांगा है।

गिलानी ने शुक्रवार को नेशनल एसेंबली में कहा कि हक्कानी को अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है। उन्होंने कहा, “हक्कानी के स्पष्टीकरण की प्रतिक्षा कीजीए।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here