तेहरान ।। ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की हाल में आई रिपोर्ट के बाद सांसदों ने रविवार को कहा कि आईएईए के साथ देश के भावी सहयोग की समीक्षा करने की जरूरत है।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक ईरान की संसद के स्पीकर अली लारिजानी ने कहा कि सांसद आईएईए के साथ देश के भावी सहयोग के तरीकों की समीक्षा शीघ्र शुरू करेंगे।
संसद के एक सत्र को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ईरान के खिलाफ आईएईए की ‘शत्रुतापूर्ण’ परमाणु रिपोर्ट आने के बाद संसद मानती है कि एजेंसी के साथ ईरान के सहयोग की समीक्षा करना जरूरी हो गया है।
लारिजानी के मुताबिक, “संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति आयोग अन्य संस्थाओं के सहयोग के साथ इस मसले का अध्ययन करेगा और अपनी रिपोर्ट देगा।”
आईएईए की ओर से जारी रिपोर्ट जिसमें दावा किया गया है कि ईरान परमाणु हथियारों के निर्माण की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
रिपोर्ट का हवाला देते हुए स्पीकर ने कहा कि ईरान की संसद इस नतीजे पर पहुंची है कि परमाणु कार्यक्रमों की निगरानी करने वाली संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के साथ सहयोग अथवा असहयोग करने से ईरान के निर्णयों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।