प्रिटोरिया ।। पांचवें भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका (इब्सा) शिखर सम्मेलन में जहां बहुपक्षीय व्यापार की बाधाओं पर प्रमुखता से बातचीत हो सकती है, वहीं भारत को उम्मीद है कि दोनों देशों के साथ इसका व्यापार जल्दी ही 25 अरब डॉलर को पार कर सकता है।

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने कहा, “दक्षिण अफ्रीका के साथ हमारा व्यापार अभी 11 अरब डॉलर से अधिक है। ब्राजील के साथ यह पांच अरब डॉलर से ऊपर है। हमें उम्मीद है कि जल्दी ही यह 25 अरब डॉलर को पार कर जाएगा।”

प्रकाश ने कहा कि वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा पहले से ही डरबन में मौजूद हैं जहां वह व्यापार फोरम की बैठक में हिस्सा लेंगे। उनके प्रयासों से भी तीनों देशों के साथ मजबूत आर्थिक सम्बंध बनाने में मदद मिलेगी।

पांचवां इब्सा शिखर सम्मेलन मंगलवार से शुरू हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा और ब्राजील के राष्ट्रपति डिल्मा रूसेफ से कई विषयों पर चर्चा करेंगे।

प्रवक्ता के मुताबिक अगले माह कान्स में भी जी20 देशों की बैठक होने वाली है, जहां वैश्विक अर्थव्यवस्था को पुन: सामान्य बनाने पर चर्चा होगी।

इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि यहां यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क कनवेंशन ऑन क्लाइमेट चेंज की नवम्बर में डरबन में होने वाले 17वें कान्फ्रेंस ऑफ पार्टीज के मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।

प्रिटोरिया शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि इब्सा मंच की 2003 में स्थापना के बाद से यह लगातार परिपक्व होता गया और 2006 में यह शिखर सम्मेलन के स्तर पर आ गया। मनमोहन सिंह ने पहले के सभी इब्सा शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here