मास्को ।। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कर्ज संकट से जूझ रहे देश ग्रीस के लिए 2.2 अरब यूरो की अगली राहत किश्त को मंजूरी दे दी। यह जानकारी अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संगठन ने अपने वेबवाइट पर एक बयान के जरिए दी।

ग्रीस के अधिकारियों ने पहले कहा था कि उन्हें क्रिसमस से पहले ही नकदी चाहिए, अन्यथा कर्ज के भुगतान में देश असफल हो जाएगा।

आईएमएफ ने बयान में कहा, “एक तीन वर्षीय ‘स्टैंड-बाई एरेंजमेंट (एसबीए) फॉर ग्रीस’ के एक कार्यक्रम के तहत अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी बोर्ड ने आज (सोमवार) ग्रीस के आर्थिक प्रदर्शन की पांचवीं समीक्षा पूरी की।”

इस समीक्षा के पूरी होने का मतलब है कि ग्रीस को 2.2 अरब यूरो की राहत राशि तुरंत जारी की जाएगी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here