नई दिल्ली ।। देश में कोयले की कमी स्वीकार करते हुए केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने सोमवार को कहा कि बिजली संयंत्रों को कोयला आयात करने के बारे में सोचना चाहिए।

जायसवाल ने राज्य सभा में एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा, “ऊर्जा की जरूरत बढ़ गई है, लेकिन कोयला उत्पादन उम्मीद के मुताबिक नहीं बढ़ पाया। इसके कई कारण हैं जैसे भूमि अधिग्रहण, कुछ क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था तथा नक्सलवाद।”

उन्होंने कहा, “इसलिए हमारी सलाह है कि बिजली संयंत्र लगाने वालों को आयात के बारे में सोचना चाहिए।”

मंत्री ने कहा कि कोयले की कीमत बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं है। वाणिज्यिक खनन विधेयक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस पर काम चल रहा है। इस विधेयक में कोयला खनन क्षेत्र में निजी कम्पनियों के प्रवेश की व्यवस्था की गई है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here