वाशिंगटन ।। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, थॉमस ई. डोनिलॉन इस सप्ताह भारत का दौरा करेंगे। इस दौरान वह भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी के प्रमुख तत्वों को आगे बढ़ाने के उपायों पर चर्चा करेंगे।

व्हाइट हाउस ने मंगलवार को घोषणा की कि नई दिल्ली पहुंचने से पहले डोनिलॉन शुक्रवार को बीजिंग जाएंगे। वहां वह उप प्रधानमंत्री वांग किशान व स्टेट काउंसलर दई बिंगुओ सहित अन्य चीनी नेताओं और नीतिनिर्माताओं से मुलाकात करेंगे।

व्हाइट हाउस ने कहा है कि डोनिलॉन भारत में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन सहित अन्य भारतीय नेताओं से मुलाकात करेंगे और भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी में हाल के घटनाक्रमों की समीक्षा करेंगे।

व्हाइट हाउस ने कहा है कि वह आगामी पूर्व एशिया शिखर सम्मेलन में दोनों देशों की भागीदारी सहित रिश्ते के प्रमुख तत्वों को आगे बढ़ाने के उपायों पर चर्चा करेंगे।

व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है, “डोनिलॉन का दौरान इस प्रशासन की एशिया में बढ़ रही अमेरिकी नेतृत्व के प्रति बचनबद्धता को रेखांकित करता है। चीन और भारत जैसी उभरती शक्तियों के साथ हमारे कार्य इस प्रतिबद्धता के एक प्रमुख अवयव हैं।”

घोषणा में इस बात का कोई विवरण नहीं है कि डोनिलॉन चीन में अपनी मुलाकातों के दौरान किन मुद्दों को उठाएंगे। घोषणा में सिर्फ इतना कहा गया है कि वह आपसी चिंता के व्यापक द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

डोनिलॉन का भारत दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब अमेरिका और उसके प्रमुख सहयोगी पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। अमेरिका ने पाकिस्तान पर आरोप लगाए हैं कि उसकी खुफिया एजेंसी, इंटर-सर्विसिस इंटेलिजेंस (आईएसआई) अफगानिस्तान में नई दिल्ली के प्रभाव को सीमित करने के लिए आतंकवादी संगठन, हक्कानी नेटवर्क की मदद कर रही है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here