वाशिंगटन/न्यूयार्क  ।। अमेरिका में औद्योगिक लालच के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी ओर ‘वालस्ट्रीट घेरो’ आंदोलन पूरे अमेरिका में फैल गया है, जिससे निपटने में पुलिस को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा रहा है।

आई रिपोर्टर्स ने कई अमेरिकी शहरों में हुए विरोध प्रदर्शनों के छायाचित्र और वीडियो अपनी साइट पर प्रकाशित किए हैं। डेनवर, सिएटल, सान डिएगो और न्यूयार्क सहित कई अमेरिकी शहरों में प्रदर्शन हुए हैं, जबकि वाशिंगटन, आरलैंडो और अटलांटा में विरोध प्रदर्शन होने वाले हैं।

प्रशासन ने कहा है कि डेनवर में 24 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया। सिएटल में पुलिस ने शहर के एक पार्क में जमा हुए 41 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। इन प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर बैठकर यातायात जाम किया, कूड़ेदान पलट दिए और एक पुलिस स्कूटर को रौंद डाला और बोतलों से हमले किए।

हिप-हॉप के रसेल साइमंस ने विरोध प्रदर्शन को प्रेरणादायी बताया है। उन्होंने सीएनएन से कहा, “लोग इस देश को बेहतर बनाना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि धन वाशिंगटन से बाहर निकले।” उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि अमेरिकी सरकार पर व्यापक तौर पर उद्योग जगत का नियंत्रण है।

इस बीच रियल एस्टेट कम्पनी, ब्रुकफील्ड ऑफिस प्रॉपर्टीज ने जुकोट्टी पार्क की सफाई न करने का निर्णय लिया है। कम्पनी ने यह घोषणा तब की है, जब शहर के निर्वाचित अधिकारियों के धमकी भरे फोन आने लगे।

सफाई अभियान के रद्द किए जाने से प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन टल गया है।

सीएनएन द्वारा जारी रपट के अनुसार, इस घटनाक्रम को अहिंसक विरोध प्रदर्शन की जीत बताते हुए समूह ने कहा, “पूरे दिन! पूरे सप्ताह! वालस्ट्रीट को घेरो।”

‘वालस्ट्रीट घेरो’ के प्रदर्शनकारी, मुख्यरूप से सामाजिक एवं आर्थिक विषमता, औद्योगिक लालच, और सरकार पर उद्योगपतियों के धन एवं लाबिस्टों के प्रभाव के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here