तेहरान ।। ईरान ने कहा है कि अगले साल फरवरी से बुशहेर परमाणु संयंत्र चालू हो जाएगा। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) ने बुधवार को इसकी घोषणा की। 

संगठन के प्रमुख फेरीदून अब्बासी ने कहा कि कमियों को दूर करने के लिए बुशहेर परमाणु संयंत्र में कई बार परीक्षण किए गए और अब यह संयंत्र अपनी पूरी क्षमता के साथ शुरू होगा।

इससे पहले एईओआई ने अक्टूबर में घोषणा की थी कि बुशहेर परमाणु संयंत्र को नेशनल ग्रिड से जोड़ने का प्रारम्भिक चरण सफलतापूर्वक पूरा हो जाने के बाद अस्थायी तौर पर अलग हो गया था।

अब्बासी के मुताबिक बुशहेर संयंत्र को जल्दी ही दोबारा जोड़ दिया गया था और नवम्बर में इसने अपनी पूरी क्षमता से काम किया।

गौरतलब है कि बुशहेर परमाणु संयंत्र का निर्माण करने के लिए रूस ने 1998 में ईरान के साथ एक समझौता किया था लेकिन इबाद में तकनीकी और वित्तीय परेशानियों की वजह से इस परियोजना को कई बार स्थगित कर दिया गया।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here