तेहरान ।। ईरान में प्रदर्शनकारी छात्रों ने मंगलवार को ब्रिटिश काउंसिल और दूतावास पर धावा बोलकर उसके छह कर्मचारियों को बंधक बना लिया। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक बड़ी संख्या में छात्रों ने तेहरान स्थित ब्रिटिश काउंसिल और दूतावास पर धावा बोला और ईरान के प्रति ब्रिटेन के विरोध की निंदा की।

समाचार एजेंसी के मुताबिक करीब 100 छात्र ब्रिटिश काउंसिल की भवन में जबरन दाखिल हुए और काउंसिल के छह कर्मचारियों को बंधक बना लिया।

छात्रों ने इसके पहले मध्य तेहरान स्थित ब्रिटेन के दूतावास पर भी उत्पात मचाया। दोनों स्थानों पर प्रदर्शनकारियों ने ब्रिटेन के राष्ट्रध्वज को नीचे उतारा और उनकी जगह ईरान का राष्ट्रध्वज फहराया।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह इस घटना से नाराज है और उसने तेहरान से कूटनीतिक मिशन और अपने कर्मचारियों की सुरक्षा की अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने की अपील की है।

उल्लेखनीय है कि ईरान की सर्वोच्च विधायी संस्था गार्जियन काउंसिल आफ द कांस्टिट्यूशन द्वारा सर्वसम्मति से ब्रिटेन के साथ कूटनीतिक रिश्तों में कटौती की मंजूरी देने के एक दिन बाद प्रदर्शनकारियों ने यह उत्पात मचाया।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here