तेहरान ।। ईरान ने अमेरिका के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने दावा किया था कि वाशिंगटन में सऊदी अरब के राजदूत की हत्या की साजिश रचने के मामले में वह सीधे तौर पर ईरान के सम्पर्क में है।

संयुक्त राष्ट्र में ईरान के प्रतिनिधि कार्यालय की प्रेस अधिकारी एलिरेजा मिरयूसुफी ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी मेहर को बताया, “अमेरिका और ईरान के बीच किसी तरह की सीधी बातचीत नहीं हो रही है।”

इससे पहले गुरुवार को अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा था, “इस मसले पर हम ईरान से सम्पर्क स्थापित कर चुके हैं।”

अमेरिकी न्याय विभाग ने दो व्यक्तियों 56 वर्षीय मंसूर अरबासायर और ईरानी नागरिक घोलम शकूरी पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है। मंसूर के पास ईरान और अमेरिका दोनो देशों के पासपोर्ट हैं। इन दोनों पर वाशिंगटन में सऊदी राजदूत अदेल-अल-जुबैर की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप है।

ईरान ने अमेरिका के इन आरोपों को खारिज करते हुए इसे पूरी तरह से निराधार बताया है।

 

 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here