
तेहरान ।। ईरान में एक अभिनेत्री को ईरानी अधिकारियों की आलोचना करने वाली एक फिल्म में काम करने के लिए एक साल की जेल और 90 कोड़ों की सजा सुनाई गई है।
विपक्षी दलों की एक वेबसाइट के अनुसार मर्जिया वफामेहर को शनिवार को सजा दी गई थी पर खिलाफ आरोप सार्वजनिक नहीं किए गए। जिस फिल्म में काम करने की वजह से उनकी गिरफ्तारी हुई उसका नाम मेरा तेहरान बिकाऊ है था।