संयुक्त राष्ट्र ।। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने ईरान के सम्भावित सैन्य परमाणु कार्यक्रम पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कूटनीतिक प्रयास किए जाने चाहिए। 

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता मार्टिन नेसरकी ने कहा कि महासचिव ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) की मंगलवार को प्रस्तुत रिपोर्ट, जिसमें ईरान पर परमाणु हथियार विकसित करने का आरोप लगाया गया था, के बाद चिंता प्रकट किया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मार्टिन के हवाले से कहा, “महासचिव ने अपने विश्वास को पुन: दोहराया कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सैन्य समाधान की जगह बातचीत ही एक मात्र रास्ता है।”

बान ने कहा कि यह सिद्ध करने की जिम्मेदारी ईरान पर है कि उसके परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए हैं।

मार्टिन ने कहा कि आईएईए के महानिदेशक यूकिया अमानो ने ईरान पर नई रिपोर्ट आईएईए को बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में विचार करने के लिए तैयार किया है।

ईरान के विदेश मंत्री अली अकबर सलेही ने शनिवार को कहा कि यह दस्तावेज आधारहीन हैं। जबकि रूस के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को इस रिपोर्ट राजनीति से प्रेरित बताया।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here