जेरूशलम ।। इजरायल और मिस्र के बीच कैदियों की अदला-बदली को लेकर सहमति बन गई है। इस सहमति के तहत इजरायल अपने एक संदिग्ध जासूस की रिहाई के बदले मिस्र के 25 कैदियों को रिहा करेगा। यह जानकारी इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय ने दी है।

मिस्र के सुरक्षा बलों ने जून में एक इजरायली नागरिक इलान ग्रैपेल (27) को मिस्र के बारे में जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ग्रैपेल अमेरिका के अटलांटा स्थित एमोरी युनिवर्सिटी का विद्यार्थी है और वर्ष के प्रारम्भ में वह मिस्र के दौरे पर आया हुआ था।

इजरायली विदेश मंत्रालय ने इन आरोपों से इंकार किया है। मंत्रालय के प्रवक्ता यीगल पामोर ने कहा, “वह कोई जासूस नहीं है। यह बात पूरी तरह झूठी है।”

ग्रैपेल अमेरिकी मूल का निवासी है जो 2005 में इजरायल चला गया था, और उसने इजरायली रक्षा बलों में काम किया।

मिस्र के एक प्रवक्ता ने पिछले सप्ताह कहा था कि मिस्र जितने और जिन कैदियों की रिहाई चाहता है, उनकी संख्या और उनके नाम चुनेगा और उसकी सूची इजरायल को सौंप दी जाएगी।

इजरायली बयान में कहा गया है, “मिस्र के अनुरोध पर इजरायल तीन नाबालिगों सहित 25 कैदियों को रिहा करने पर राजी हुआ है।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here