रोम ।। इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी अपनी रंगमिजाजी को लेकर इतना बदनाम हो चुके हैं कि कोई लड़की और महिला उनके पास से गुजरने से भी गुरेज करती है। इटली की कोर्ट में उनके खिलाफ महिलाओं से रिश्ते को लेकर कई तरह के मुकदमे चल रहे हैं।

बर्लुस्कोनी के बारे में चर्चा है कि उनकी रेव पार्टी में लड़कियों को ले जाने के लिए सरकारी विमानों को इस्तेमाल में लाया जाता है।

उन पर विपक्षी दलों ने सेक्स पार्टी आयोजित करने के भी आरोप लगाए हैं। अब एक ताजा मामला सामने आया है। इस मामले के तहत एक टेप को सार्वजनिक किया गया है, जिसमें बर्लुस्कोनी को आपत्तिजनक बात करते सुना जा सकता है।

वर्ष 2009 के शुरुआत में रिकॉर्ड किए गए इस टेप में बर्लुस्कोनी को यह कहते सुना गया है कि ‘‘बीती रात, मेरे कमरे के बाहर लाइन लगी थी। वे 11 थीं। मैं केवल आठ को ही निपटा पाया। मैं इससे ज्यादा को नहीं संभाल सकता था, लेकिन आज सुबह, मैं खुद के बेहद ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं।’’

एक स्थानीय मीडिया ने 74 वर्षीय नेता की उस विवादास्पद बातचीत का ब्यौरा प्रकाशित किया है, जिसमें बर्लुस्कोनी को एक रात में आठ महिलाओं के साथ रंगरेलियां मनाने के बारे में डींगें हांकते बताया गया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here