रोम ।। नकदी संकट से जूझ रहा इटली धन बचाने एवं जेलों में भीड़ कम करने के लिए हजारों कैदियों को रिहा करेगा। ऐसे कैदियों को बाकी सजा अपने घर में पूरी करनी होगी।

इटली की नवनियुक्त न्यायमंत्री पाओला सेवेरिनो की योजना के अनुसार लगभग 3300 कैदियों को रिहा करने की योजना है जिनकी सजा 18 महीने बची है।

सरकार के अनुसार विश्व के चौथे सर्वाधिक ऋणग्रस्त देश इटली की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए धन बचाने की आवश्यकता है।

इस योजना के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि इटली प्रतिदिन 380,000 यूरो (लगभग 493,000 डॉलर) बचाएगा।

पिछले वर्ष तत्कालीन प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी की सरकार ने 4000 कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया था जिनकी सजा एक वर्ष बची थी।

न्याय मंत्रालय आमतौर पर अहिंसक अपराधों के अभियुक्तों को जल्दी रिहा कर देता है। 

 

 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here