श्रीनगर ।। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ के दौरान अभी तक एक आतंकवादी मारा गया है।

सेना के प्रवक्ता लेफ्टीनेंट कर्नल जे.एस. बरार ने कहा कि 30 राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों और आतंकवादियों के बीच कुपवाड़ा जिले के वादावाला जंगली इलाके में मुठभेड़ जारी है। अभी तक एक आतंकवादी मारा गया है।

बरार ने आईएएनएस को बताया, “मुठभेड़ अभी जारी है। अभी यह कहना मुश्किल है कि जवानों के साथ गोलीबारी कर रहे आतंकवादी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर आए थे या नहीं।”

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ गुरुवार रात 8.30 बजे उस समय शुरू हुई थी जब आतंकवादियों के एक समूह के इस इलाके में छिपे होने की खुफिया सूचना मिली थी।

अधिकारी ने बताया कि अभी तक मारे गए आतंकवादी की पहचान नहीं हो पायी है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here