संयुक्त राष्ट्र ।। भूकम्प और सूनामी के बाद परमाणु गैस रिसाव जैसी आपदाओं से उबरने की कोशिश कर रहे जापान को अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हरसम्भव सहयोग करने की बात दोहराई है।

 समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिकओबामा ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के इतर जापान के प्रधानमंत्री योशिहिको नोडा से मुलाकात की। ओबामा ने कहा कि उन्हें पता था कि प्रधानमंत्री के लिए सबसे अधिक चिंता की बात “भीषण सुनामी के बाद जापान का पुनर्निर्माण” करना है।

प्रधानमंत्री बनने के बाद नोडा की ओबामा से यह पहली मुलाकात है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने जापान के साथ ‘असाधारण गठबंधन’ की बात को भी रेखांकित किया है।

ओबामा ने कहा, “आप सभी जानते हैं कि हमारा जापान के साथ एक असाधारण गठबंधन है। जापान के लोग हमारे घनिष्ठ मित्रों और सहयोगियों में से एक है। मित्रता का यह बंधन हमारे लोगों के बीच बहुत मजबूत है।”

नोडा ने कहा कि वह जापान और अमेरिका के गठबंधन को जापान की विदेश नीति में ‘महत्वपूर्ण कड़ी’ के रूप में देखते हैं और जापान में आए आपदा के बाद उनके इस विश्वास को और बल मिला है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here