इस्लामाबाद ।। संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा अगवा किया गया पाकिस्तानी पत्रकार पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान क्षेत्र में मुक्त कर दिया गया।

समाचार पत्र ‘डॉन’ के अनुसार गत 11 अगस्त को रहमतुल्लाह खान डेर्पाखेल का अपहरण किया गया था। अपहरणकर्ताओं तथा जिरगा के बीच समझैते के बाद वह मुक्त हुए।

एम. अमीन खान नाम के एक अधिकारी ने कहा कि रहमतुल्लाह अपने घर रात करीब नौ बजे पहुंच गए।

इसके पहले भी पाकिस्तानी पत्रकारों पर हमले हुए हैं। समाचार पत्र ‘वक्त न्यूज’ के वरिष्ठ पत्रकार मुनीर अहमद शाहकीर पर बलूचिस्तान प्रांत में गोलियां बरसाई गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने 14 अगस्त को दम तोड़ दिया।

कराची में एक प्रमुख अस्पताल के भ्रष्टाचार के मामले का खुलासा करने के कारण 10 अगस्त को एक पत्रकार के साथ हाथापाई की गई थी।

इस्लामाबाद में 29 मई को पत्रकार सलीम शाहजाद (40 वर्ष) का अपहरण किया गया। दो दिन बाद उनका शव पंजाब प्रांत की एक नहर से बरामद किया गया। शरीर पर यातनाएं दिए जाने के निशान थे।

समझा जाता है कि शहजाद को खुफिया अधिकारियों ने उठाया था क्योंकि उन्होंने एक लेख में आरोप लगाया था कि आतंकवादियों से तार जुड़े होने के संदेह में पकड़े गए नाविकों को नौसेना द्वारा मुक्त करने से इंकार किए जाने के बाद 22 मई को कराची में नौसेना के ठिकाने पर आतंकवादियों ने हमला किया था।

ब्रिटेन के समाचार पत्र ‘गार्जियन’ में काम करने वाले पत्रकार के एक टेलीविजन कार्यक्रम ‘टाक शो’ में भाग लेने के कारण जून में उस पर पुलिसकर्मी द्वारा हमला किया गया था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here