वाशिंगटन ।। अमेरिका ने अफगानिस्तान में मंगलवार को हुए दोहरे बम विस्फोटों की कड़े शब्दों में निंदा की। इन घटनाओं में कम से कम 59 लोग मारे गए और 154 लोग घायल हुए थे। 

काबुल में राष्ट्रपति निवास के पास एक दरगाह में आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट में 55 लोग मारे गए और 134 लोग घायल हुए। हमले के वक्त दरगाह में मोहर्रम के अवसर पर मातम के लिए सैकड़ों मुस्लिम धर्मावलम्बी उपस्थित थे।

उत्तरी अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में हुए एक अन्य विस्फोट में चार लोग मारे गए थे और 20 लोग घायल हुए।

मृतक श्रद्धालुओं में अधिकतर महिलाओं एवं बच्चों की संख्या को देखते हुए व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कार्ने ने कहा, “अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ अफगानिस्तान का साथ हमेशा देगा।”

उन्होंने कहा, “इस घृणित अपराध से प्रभावित लोगों के प्रति हमारी संवेदना है।”

ये आतंकवादी घटनाएं अमेरिका एवं नाटो की फौजों के 2014 के अंत तक वापसी के बाद अफगानिस्तान के भविष्य पर विचार करने के लिए आयोजित बॉन सम्मेलन के ठीक एक दिन बाद हुई हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here