अस्ताना ।। कजाकिस्तान के जानाओजेन शहर में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोहों के दौरान तेल कामगारों व पुलिस के बीच हुई झड़पों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। 

प्रोसीक्यूटर-जनरल अस्खत दौलबायेव के मुताबिक सेंट्रल स्क्वेयर में जब पुरुषों के एक समूह ने पुलिस अधिकारियों पर हमला कर दिया और नजदीक की इमारतों व कई कारों को आग के हवाले कर दिया, तब ये झड़प शुरू हुईं।

अस्खत ने कहा, “पुलिस ने उपद्रव रोकने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने पुलिस अधिकारियों पर हमला कर दिया और उनके हथियार हथियाने की कोशिश की।”

राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव ने उपद्रवियों को रोकने व शांति-व्यवस्था कायम करने के लिए गृह मंत्री के नेतृत्व में एक कार्यबल भेजा था।

स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया गया है कि उपद्रवी समूह के लोग एक सरकारी ऊर्जा कम्पनी के कर्मचारी थे, जो बीते करीब छह महीने से बेहतर तनख्वाह के लिए धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here