तेहरान ।। ईरान के वरिष्ठ धर्मगुरु अयातुल्ला अहमद खातमी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद एवं यूरोपीय संघ (ईयू) को ब्रिटिश दूतावास विवाद पर ब्रिटेन का सहयोग न करने की चेतावनी दी है।

देश की आधिकारिक समाचार एजेंसी इरना के अनुसार खातमी ने तेहरान में शुक्रवार की नमाज के दौरान कहा कि ईरान सहित मुस्लिम विश्व में ब्रिटेन की विश्वसनीयता खत्म हो गई है इसलिए वह चाहता है यूरोपीय देश एवं अन्य अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं उसके मिलकर इसकी भारी कीमत चुकाएं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार ईरान की सर्वोच्च विधायी परिषद ने ब्रिटेन के शत्रुतापूर्ण रवैये के कारण गत सोमवार को उसके साथ कूटनीतिक सम्बंध कम करने का सर्वसम्मत फैसला किया था। इसके ठीक एक दिन बाद प्रदर्शनकारियों ने ब्रिटेन के राजदूत को निष्कासित करने की मांग को लेकर तेहरान स्थित ब्रिटिश दूतावास एवं ब्रिटिश परिषद के परिसरों पर धावा बोल दिया था।

सुरक्षा परिषद ने मंगलवार को इन हमलों की कड़ी निंदा की थी। ईयू के विदेश मंत्रियों की गुरुवार को ब्रसेल्स में आयोजित एक बैठक में विवादित परमाणु कार्यक्रम एवं मंगलवार की घटनाओं के मद्देनजर ईरान पर प्रतिबंधों को और कड़ा करने की निर्णय लिया।

25 देशों के राजदूतों और राजनयिकों ने ब्रिटेन के प्रति एकजुटता व्यक्त करने के लिए गुरुवार को तेहरान में हमले का निशाना बने दोनों ब्रिटिश परिसरों का दौरा किया था।

इस घटना की कई ईरानी सांसदों ने कड़ी आलोचना की थी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here