मास्को ।। चेक गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति वाक्लाव हैवेल का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया जाएगा। हैवेल का 75 वर्ष की अवस्था में रविवार सुबह निधन हो गया था। यह जानकारी समाचार एजेंसी सीटीके ने दी है। 

अत्यधिक धूम्रपान के आदी हैवेल श्वसन सम्बंधी पुरानी बीमारी से ग्रस्त थे। वह पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे थे। वह 1970 और 1980 के दशक के एक प्रमुख कम्युनिस्ट विरोधी असंतुष्ट थे। 

चेक राष्ट्रपति प्रशासन के प्रमुख, जिरी वीगल ने कहा, “वाक्लाव हैवेल का शव बुधवार, 21 दिसम्बर को प्राग कैस्टल के व्लादिस्लाव साल (व्लादिस्लाव हाल) में रखा जाएगा, ताकि लोग उन्हें अपनी अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित कर सकें।”

चेक गणराज्य के राष्ट्रपति वाक्लाव क्लाउस, प्रधानमंत्री पीटर नेकास और चेक संसद के दोनों सदनों के अध्यक्ष, मिलान स्टेच और मिरोस्लाव नेमकोवा रविवार को प्राग कैस्टल में जुटे और उन्होंने अंतिम संस्कार सम्बंधी कार्यक्रम बारे में चर्चा की। 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here