त्रिपोली ।। लीबिया के बनी वलीद शहर में विद्रोहियों को देश के शासक मुअम्मार गद्दाफी के समर्थकों के कड़े प्रतिरोध का सामना कर पड़ रहा है। बनी वलीद के अलावा तीन अन्य शहर जुफ्रा, सबहा और सिरते पर अभी तक गद्दाफी समर्थकों का कब्जा है।

वेबसाइट ‘बीबीसीडाटकाम’ के मुताबिक बनी वलीद पर कब्जे के लिए गद्दाफी समर्थक और विद्रोहियों के मध्य रात भर लड़ाई चली। वेबसाइट के अनुसार इस लड़ाई में विद्रोही सैनिक हताहत भी हुए हैं।

विद्रोहियों ने शनिवार तक बनी वलीद और तीन अन्य शहरों में स्थित गद्दाफी समर्थकों को आत्मसमर्पण करने का समय दिया था। सिरते के नजदीक भी गद्दाफी समर्थक एवं विद्रोहियों के बीच जबरदस्त संघर्ष जारी है।

विद्रोही सेना के प्रवक्ता ने बताया कि भारी नुकसान के कारण उन्हें पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा है।

उधर लीबिया के अंतरिम प्रधानमंत्री महमूद जिब्रिल ने गद्दाफी समर्थकों को चेतावनी दी कि हमला करने पर राष्ट्रीय अंतरिम परिषद की सेनाएं उसका जवाब देंगी।

दूसरी तरफ नाइजर ने इस बात की पुष्टि की है कि लीबिया के पूर्व वायुसेना प्रमुख सहित कई अधिकारियों को मानवीय आधार पर देश में शरण दी गई है। लेकिन नाइजर ने गद्दाफी एवं उनके पुत्र सैफ-अल-इस्लाम द्वारा शरण मांगने पर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया।

अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने गद्दाफी, सैफ-अल-इस्लाम और खुफिया विभाग के प्रमुख अब्दुल्लाह अल सानुसी के खिलाफ वारंट जारी किया है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here