
लंदन ।। अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा का मानना है कि उनकी कपड़ों की पसंद बहुत ही व्यवहारिक है।
47 वर्षीया मिशेल ने कहा, “मुझे जो पसंद है, मैं पहनती हूं। मैं अपने कपड़ों में अच्छा महसूस करना चाहती हूं। मेरे कपड़ों की पसंद बहुत ही व्यवहारिक है। मैं पहले इस बात पर गौर कर लेती हूं कि तापमान कैसा है? क्या मुझे घास पर बैठना होगा? क्या मुझे बच्चों संग खेलना होगा? क्या मैं फर्श पर बैठ सकती हूं?”
उनका कहना है कि एक बार लिबास पहने लेने के बाद वह उसकी ज्यादा परवाह नहीं करतीं। यदि अपने कपड़ों को वह सुविधाजनक महसूस कर रही हों तो वह दूसरी चीजों पर ध्यान देती हैं।