मास्को ।। रूस के राष्ट्रपति दमित्रि मेदवेदेव और उनके अमेरिकी समकक्ष बराक ओबामा एशियाई-प्रशांत आर्थिक सहयोग सम्मेलन से इतर मिसाइल रक्षा मुद्दे पर भी बातचीत करेंगे। यह शिखर सम्मेलन 11 से 13 नवम्बर तक होनोलुलु में आयोजित होगा। 

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति के एक सहयोगी सर्गेई प्रिखोदको ने कहा, “दोनों नेता मिसाइल रक्षा और नई हथियार कटौती नीति सहित सामरिक सहयोग के मुद्दों पर विस्तार से विचार विमर्श करेंगे।”

उन्होंने कहा कि रूस मिसाइल रक्षा मुद्दे पर बातचीत करना चाहता है, क्योंकि रूस उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) से इस बात की कानूनी प्रतिबद्धता चाहता है कि इसका उपयोग उसके खिलाफ नहीं किया जाएगा।

इससे पहले नाटो मास्को को लिखित आश्वासन देने को तैयार था लेकिन अभी तक उसने उसे कानूनी रूप से वैध प्रतिबद्धताएं मुहैया कराने से इंकार ही किया है।

वर्ष 2010 में नवम्बर में हुए लिस्बन सम्मेलन में रूस और नाटो यूरोपीयन मिसाइल रक्षा प्रणाली पर कथित तौर पर सहमत हो गए थे। नाटो का कहना था कि सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए दो स्वतंत्र प्रणाली होनी चाहिए जबकि रूस एक संयुक्त प्रणाली के पक्ष में था।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here