मास्को ।। श्वेत सागर में गुम हुए एक रूसी जहाज पर सवार चालक दल के सभी 11 सदस्य जीवित मिले हैं और उन्हें बचा लिया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक आपात स्थिति मंत्रालय ने मंगलवार को पुष्टि की थी कि सेंट पीटर्सबर्ग से आर्कटिक महासागर के बंदरगाह शहर अर्काग्लेस्क के लिए रवाना हुआ कैप्टन कुज्नेत्सोव जहाज बिना कोई एसओएस संकेत दिए श्वेत समुद्र में गुम हो गया है।

परिवहन मंत्रालय ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि कैप्टन कुज्नेत्सोव जहाज पर सवार चालक दल सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

जब जहाज श्वेत समुद्र में जा रहा था तभी बचावकर्मी एक हेलीकॉप्टर के जरिए उसके डेक पर उतरे और सभी चालक दल सदस्यों को वहां से निकाल लिया।

जहाज की मालिकाना कम्पनी ने वक्तव्य जारी कर कहा है कि जहाज श्वेत समुद्र में उठे तूफान में फंस गया था और उसके सभी इंजन बंद हो गए थे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here