इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की नेता नुसरत भुट्टो के निधन पर 10 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। भुट्टो, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो की पत्नी एवं पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की मां थीं।

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के अनुसार नुसरत का लम्बी बीमारी के कारण रविवार को दुबई में 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

प्रधानमंत्री ने सोमवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की एवं अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए। संघीय कैबिनेट की मंगलवार को होने वाली बैठक भी स्थगित कर दी गई है।

नुसरत 1979-83 के दौरान पीपीपी की प्रमुख थीं एवं 1988 एवं 1993 में नेशनल असेम्बली के चुनी गईं। उनके चार बच्चों में से सिर्फ सनम भुट्टो ही जीवित हैं जबकि उनके दो पुत्रों मीर मुर्तजा भुट्टो एवं शाहनवाज भुट्टो एवं पुत्री बेनजीर की मौत हो चुकी है।

नुसरत को लरकाना के गढ़ी खुदा बख्श में जुल्फिकार भुट्टो की कब्र के साथ दफनाया जाएगा।

पीपीपी ने नुसरत की याद में 40 दिन के शोक की घोषणा की है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here