काहिरा ।। मिस्र में पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के सत्ता से बेदखल होने के बाद पहली बार चुनाव हो रहे हैं। 508 सदस्यीय पीपुल्स असेम्बली के लिए प्रथम चरण के मतदान के दौरान राजधानी काहिरा में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतार देखी गई।

इस बीच, मुबारक के सत्ता से बेदखल होने के बाद देश की बागडोर सम्भालने वाली सेना पर इस चुनाव के जरिये दोबारा सत्ता में आने की कोशिश करने का आरोप लगाकर चुनाव रोके जाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी अब भी तहरीर चौक पर डटे हुए हैं। वहीं, सेना ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मोहम्मद अलबरदेई और अम्र मूसा से प्रधानमंत्री पद के अपने प्रत्याशी 78 वर्षीय कमल गंजौरी को समर्थन देने की अपील की है।

‘बीबीसी डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, लगभग 50 लाख मतदाता 50 पंजीकृत दलों के प्रत्याशियों में से पीपुल्स असम्बेली के सदस्यों का चुनाव करेंगे। देश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की देखरेख कर रही सैन्य बलों की सर्वोच्च परिषद के प्रमुख हुसैन तांतवी ने कहा कि देश चौराहे पर है। “हम राजनीतिक, आर्थिक तथा सामाजिक दृष्टिकोण से या तो सफल होंगे या परिणाम बेहद गम्भीर होंगे। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।”

वहीं, पिछले नौ दिन से देश में चुनाव प्रक्रिया से पहले सैन्य शासन की समाप्ति की मांग को लेकर तहरीर चौक पर एकत्र प्रदर्शनकारियों का कहना है, “हम सैन्य परिषद द्वारा हमारे मान्यता प्राप्त प्राधिकरण को सत्ता सौंपने के अतिरिक्त उसके किसी भी प्रस्ताव को खारिज करते हैं।” तहरीर चौक पर हो रहे हाल के प्रदर्शन और उनके खिलाफ कार्रवाई में 41 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है, जबकि 2,000 से अधिक घायल हुए हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here