यंगून ।। म्यांमार की लोकतंत्र समर्थक नेता, आंग सान सू ची के नेतृत्व वाली पार्टी, नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) ने खुद को आधिकारिक रूप से राजनीतिक पार्टी के रूप में पंजीकृत कराने का निर्णय लिया है। पार्टी ने यह घोषणा शुक्रवार को की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह निर्णय पार्टी की केंद्रीय कार्यकारी समिति (सीईसी) की एक बैठक में लिया गया। एनएलडी ने आगामी उपचुनाव में हिस्सा लेने का भी फैसला किया है।
आंग सान सू ची, पार्टी की महासचिव हैं। म्यांमार सरकार ने पार्टी को अवैध घोषित कर दिया था और 2010 के चुनाव के लिए पार्टी के पंजीकरण में विफल होने के बाद इसे भंग करने के आदेश दे दिए थे।