इस्लामाबाद ।। अमेरिका ने अपना आश्वासन दोहराते हुए कहा है कि पाकिस्तानी सेना की दो सीमा चौकियों पर हुए उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के हमले की जांच जल्दी ही पूरी होगी। इस हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने विदेश मंत्रालय से जारी एक वक्तव्य का हवाला देते हुए बताया कि अमेरिकी राजदूत कैमरन मंटर ने शुक्रवार को इस्लामाबाद में विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार से मुलाकात कर द्विपक्षीय सम्बंधों की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की थी।
खार ने कहा था कि दोनों देशों के रिश्ते उनके बीच एक-दूसरे के प्रति सम्मान पर आधारित होने चाहिए। उन्होंने मंटर से कहा, “हाल की घटनाओं ने हमारे सम्बंधों की शर्तो के पुनर्मूल्यांकन के लिए मजबूर किया है।”
वक्तव्य में कहा गया है, “अमेरिकी राजदूत ने विदेश मंत्री को 26 नवंबर की घटना की जांच जल्द पूरी होने का आश्वासन दिया है। साथ ही दोनों देशों के बीच सम्बंध सामान्य बनाने की दिशा में पाकिस्तानी सरकार के साथ मिलकर काम करने की बात कही है।”
पाकिस्तान के अफगानिस्तान की सीमा से लगे मोहमंद एजेंसी इलाके में नाटो हमले से दोनों देशों के बीच कड़वाहट आ गई थी। पाकिस्तान ने अमेरिका को बलूचिस्तान प्रांत में शमसी हवाई ठिकाना खाली करने का आदेश दिया था और अपने क्षेत्र से होकर अफगानिस्तान को जाने वाले नाटो आपूर्ति मार्ग बंद कर दिए थे।