इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) सेना को तेल की आपूर्ति करने अफगानिस्तान जा रहे दो टैंकरों में आग लगा दी।

समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक पुलिस ने बताया कि कराची बंदरगाह से तेल लेकर दो टैंकर अफगानिस्तान जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल पर आए सशस्त्र हमलावरों ने बलूचिस्तान प्रांत के बोलन जिले में दोनों टैंकरों में आग लगा दी।

किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

अधिकारियों का कहना है कि अफगानिस्तान में मौजूद 160,000 अमेरिकी नेतृत्व वाली नाटो सेना की करीब 70 प्रतिशत आपूर्ति पाकिस्तान के रास्तों से होती है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here