बीजिंग ।। चीन में गैर विनिर्माण क्षेत्र का विकास नवम्बर में भी धीमा रहा। आधिकारिक आंकड़ों से इस आशय की जानकारी शनिवार को मिली। गैर विनिर्माण क्षेत्र के खरीद प्रबंधन सूचकांक में नवम्बर माह में तेज गिरावट दर्ज की गई और यह 49.7 फीसदी पर दर्ज किया गया।

पिछले माह यह 57.7 फीसदी पर था। खरीद प्रबंधन सूचकांक के 50 फीसदी से ऊपर रहने का अर्थ है कि सम्बंधित आर्थिक क्षेत्र में कारोबार का विकास बेहतर रहा जबकि इसके 50 फीसदी से नीचे रहने का अर्थ है कि सम्बंधित आर्थिक क्षेत्र में धीमा विकास हुआ।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक क्षेत्र के खरीद प्रबंधन सूचकांक में अक्टूबर में भी गिरावट आई थी।

चाइना फेडरेशन ऑफ लॉजिस्टिक्स एंड पर्चेजिंग के उपाध्यक्ष काई जिन ने कहा, “निर्माण क्षेत्र में मांग और खपत में कमी का सूचकांक पर नकारात्मक असर पड़ा।”

फेडरेशन का गैर विनिर्माण खरीद प्रबंधन सूचकांक 1,200 कम्पनियों के सर्वेक्षण पर आधारित है। ये कम्पनियां परिवहन, रियल एस्टेट, रिटेल, कैटरिंग और सॉफ्टवेयर जैसे 20 कारोबारी क्षेत्रों से सम्बंधित हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here