प्योंगयांग ।। उत्तर कोरिया ने बुधवार को कहा कि वह एक परमाणु रिएक्टर निर्मित कर रहा है और इसके लिए निम्न संवर्धित यूरेनियम की उत्पादन प्रक्रिया जारी है। सरकारी समाचार एजेंसी, केसीएनए द्वारा जारी रपट के अनुसार, उत्तर कोरिया ने कहा है कि एक प्रयोगात्मक हल्के जल रिएक्टर (एलडब्ल्यूआर) और निम्न संवर्धित यूरेनियम के उत्पादन से सम्बंधित गतिविधियां जारी हैं।

रपट में विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता के बयान के हवाले से कहा गया है कि लेकिन परमाणु गतिविधियां शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए हैं।

बयान में कहा गया है, “प्रयोगात्मक एलडब्ल्यूआर का निर्माण और कच्चे माल के प्रावधान के लिए निम्न सम्वर्धित यूरेनियम का उत्पादन स्वावलम्बी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था और देश के आधुनिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की ठोस बुनियाद पर तेजी के साथ प्रगति कर रहा है।”

बयान में कहा गया है कि परमाणु ऊर्जा का शांतिपूर्ण उपयोग, अंतर्राष्ट्रीय कानून द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी सम्प्रभु राज्य का वैधानिक अधिकार है। यह उत्तर कोरिया में बिजली की गम्भीर समस्या के हल के लिए एकमात्र उपाय भी है, क्योंकि यहां विशाल परमाणु ऊर्जा स्रोत हैं। 

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here