वाशिंगटन ।। राष्ट्रपति पद के लिए 2012 में होने वाले चुनाव से पहले राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके सम्भावित प्रमुख प्रतिद्वंद्वी रिपब्लिकन के मिट रोमनी एक दर्जन स्विंग राज्यों (जिन राज्यों में किसी भी उम्मीदवार को पर्याप्त समर्थन न हो) में बुरी तरह उलझ गए हैं। यह जानकारी शुक्रवार को जारी हुए एक सर्वेक्षण में सामने आई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दुनिया भर में 140 से अधिक देशों में नियमित रूप से जनमत सर्वेक्षण आयोजित करने वाले गैलप संगठन की शाखा गैलप पोल के अनुसार, 2012 के चुनावी मुकाबले के दौरान मुख्य मैदान बनने वाले एक दर्जन राज्यों के मतदाता देश की दिशा और अर्थव्यवस्था से बुरी तरह असंतुष्ट हैं।

इन 12 राज्यों में मिशिगन, फ्लोरिडा, नार्थ कैरोलिना, वर्जीनिया, कोलोराडो, नेवादा, न्यू मेक्सिको, आयोवा, ओहियो, विस्कॉन्सिन, न्यू हैम्पशायर और पेंसिलवेनिया शामिल हैं। इन राज्यों में ओबामा एक काल्पनिक मुकाबले में मेसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर मिट रोमनी से एक बिंदु (46-47 प्रतिशत) से पीछे हैं।

लेकिन जब व्यापारी हरमन कैन और टेक्सास के गवर्नर रिक पेरी से मिलान किया गया तो ओबामा बेहतर स्थिति में सामने आए। केन और पेरी, रोमनी के स्थान पर रिपब्लिकन के वैकल्पिक उम्मीदवार हो सकते हैं।

डेमोक्रेट ओबामा, स्विंग राज्यों के मतदाताओं के बीच पेरी से पांच बिंदु (49-44 प्रतिशत) आगे हैं और कैन से तीन बिंदु (48-45 प्रतिशत) आगे हैं। लेकिन आगे-पीछे होने का इतना मामूली अंतर, सर्वेक्षण के भूल-चूक के दायरे में आता है। यानी इन प्रमुख चुनावी मैदानों में किसी भी उम्मीदवार को पर्याप्त समर्थन नहीं है।

सर्वेक्षण के अनुसार, ओबामा के लिए इससे अधिक अशुभ संकेत यह है कि इन राज्यों के 60 प्रतिशत मतदाताओं का कहना है कि उनके परिजन 2008 की तुलना में आज बेहतर स्थिति में नहीं हैं।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here