मोस्को ।। रूस और बांग्लादेश ने बुधवार को ढाका में एक अंतर सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए। जिसके तहत रूस बंग्लादेश में पहले परमाणु संयंत्र के निर्माण में उसकी मदद करेगा। यह जानकारी रूस के राज्य नियंत्रित परमाणु निगम रोसाटॉम ने दी।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक समझौते पर रोसाटॉम के अध्यक्ष सर्गेई किरियेंको और बंग्लादेश के विज्ञान, सूचना एंव प्रौद्योगिक मंत्री ईफेश उस्मान ने हस्ताक्षर किये।

रूसी विदेशी परमाणु संयंत्र निर्माण एजेंसी के एटमस्ट्रोयएक्सपोर्ट के अध्यक्ष अलेक्जेंडर ग्लूकोव ने पहले कहा था कि रूस और बांग्लादेश साल के अंत तक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे।

रूपपुर परमाणु बिजली संयंत्र (एनपीपी) के दस्तावेजों में ढाका में 1000-1000 मेगावाट के दो परमाणु ऊर्जा ब्लॉकों के निर्माण की परिकल्पना की गई है।

किरियेंको ने बताया कि रूस एनपीपी के जीवनकाल की पूरी अवधि के दौरान बंग्लादेश में परमाणु ईंधन की आपूर्ति करेगा।

किरियेंको ने कहा कि अगले साल की शुरूआत से बांग्लादेश के विशेषज्ञ रोसाटॉम में प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकेंगे।

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि रूसी तकनीक से बना एनपीपी सभी अंतर्राष्ट्रीय मानकों को पूरा करेगा।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here