वाशिंगटन ।। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सोमवार को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) को निर्देश दिया कि वह आवश्यक दवाओं की कमी का पता लगाए और उसे दूर करने के लिए कदम उठाए।

इसके साथ ही ओबामा ने ऐसे नए कानून बनाने के लिए कहा है जिसके तहत दवा कम्पनियों के लिए यह प्रावधान किया जाए कि भविष्य में वे दवाओं की सम्भावित कमी के बारे में सूचित करें।

समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, ओबामा ने कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा, “कांग्रेस इस बारे में फरवरी से ही कुछ करने की कोशिश कर रही है। लेकिन अभी तक कुछ कर पाने में समर्थ नहीं हो पाई है। और इस प्रशासन की यह मान्यता है कि हम कार्रवाई के लिए इतना इंतजार नहीं कर सकते। हमें आगे बढ़ना है।”

इस कदम के तहत एफडीए प्रशासन उस समस्या के समाधान के लिए हस्तक्षेप करेगा, जिसके कारण औषधियों के जारी होने और उसके उचित वितरण में विलम्ब होता है।

कार्यकारी आदेश की वजहों का जिक्र करते हुए ओबामा ने एक बयान में कहा, “आवश्यक दवाओं की कमी से उसकी कीमत बढ़ जाती है और उपभोक्ताओं को मजबूरन उसकी कीमत चुकानी पड़ती है। ऐसी स्थिति में हमारे स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए खतरा पैदा हो जाता है।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here