वाशिंगटन ।। एक जनतम सर्वेक्षण में बहुसंख्यक अमेरिकियों के राष्ट्रपति बराक ओबामा के अगले कार्यकाल को लेकर अनिच्छा जाहिर करने के बाद उन्होंने खुद को एक कमजोर उम्मीदवार बताया है, क्योंकि खराब अर्थव्यवस्था 2012 में उनके पुनर्निर्वाचन की सम्भावनाओं को क्षीण कर रही है।

एबीसी न्यूज ने सोमवार को जब ओबामा से पूछा कि क्या खराब अर्थव्यवस्था के कारण नवम्बर 2012 में परिस्थिति उनके विपरीत रहेगी, तो ओबामा ने कहा, “निश्चितरूप से। मैं कमजोर हो रहा हूं। लेकिन दिन समाप्त होने पर लोग सवाल करते हैं- यह दृष्टि किसने दी?”

ओबामा ने कहा कि अमेरिकी जनता आज उतनी बेहतर स्थिति में नहीं है, जितनी बेहतर स्थिति में चार वर्ष पहले थी। ओबामा ने कहा, “बेरोजगारी दर बहुत ऊंची हो गई है।” नौ प्रतिशत की बेरोजगारी दर आधी से अधिक सदी के दौरान की सबसे ऊंची दर है।

रोजगार मंजूरी दर चूंकि 40 प्रतिशत के आसपास बनी हुई है, लिहाजा ओबामा 2012 के चुनाव में बहुत कमजोर नहीं रहेंगे। लेकिन उन्होंने 2012 के चुनाव को ‘मूल्यों और दृष्टियों’ का एक चुनाव बताया, और कहा कि यह चुनाव इस मुद्दे पर एक जनमत संग्रह भी होगा कि क्या सरकार को शिक्षा व अधोसंरचना में दीर्घकालिक सुधारों में इस समय निवेश करना चाहिए या नहीं।

इस बीच एबीसी न्यूज/वाशिंगटन पोस्ट द्वारा किए गए एक अन्य सर्वेक्षण के अनुसार, मात्र 37 प्रतिशत अमेरिकी ही चाहते हैं कि ओबामा नवम्बर 2012 के चुनाव में पुन: निर्वाचित हों, जबकि 55 प्रतिशत अमेरिकी चाहते हैं कि रिपब्लिकन का कोई उम्मीदवार जीते।

डेमोक्रेट ओबामा की जीत तो चाहते हैं, लेकिन ऐसा चाहने वालों का प्रतिशत केवल 58-33 ही है, जो कि पार्टी के भीतर ओबामा के प्रति अपेक्षाकृत कमजोर भरोसे को जाहिर करता है। इसके विपरीत रिपब्लिकन में अपने उम्मीदवार के प्रति 83-13 प्रतिशत जीत का भरोसा है।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here