वाशिंगटन ।। अमेरिका ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के उस बयान का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस्लामाबाद अमेरिका के साथ अच्छे सम्बंध चाहता है और उसके साथ अपनी रणनीतिक साझेदारी बढ़ाना चाहता है।

विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि वह वाशिंगटन-इस्लामाबाद सम्बंधों पर सकारात्मक बयानों का स्वागत करते हैं। 

टोनर ने कहा कि अमेरिका, पाकिस्तान के साथ अपने सम्बंधों को महत्वपूर्ण और जरूरी मानता है। उन्होंने कहा, “और किसी भी रिश्ते को मजबूत होने का संकेत यह है कि हम गम्भीर असहमतियों और इस तरह की घटनाओं पर किस तरह काम करते हैं।”

टोनर की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब गिलानी ने इसके पहले कहा था कि पाकिस्तान को अमेरिका से आपसी सम्मान पर आधारित अच्छे सम्बंधों की आशा है।

ज्ञात हो कि पाकिस्तान के एबटाबाद में अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के दो मई को अमेरिकी कमांडो कार्रवाई में मारे जाने के बाद दोनों देशों के बीच सम्बंधों में तनाव पैदा हो गया था। दोनों देशों के सम्बंधों में तब और तल्खी आ गई, जब 26 नवम्बर को उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के हवाई हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here