लंदन ।। पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में इस्लामाबाद की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाने वाले ‘बीबीसी’ के वृत्तचित्र के प्रसारण के बाद इस पर प्रतिबंध लगा दिया है। ‘बीबीसी’ ने कहा कि पाकिस्तान के केबल टेलीविजन संचालकों ने इसके अंतर्राष्ट्रीय समाचार टेलीविजन चैनल ‘बीबीसी वर्ल्ड न्यूज’ पर प्रतिबंध लगा दिया है।

पाकिस्तान की ओर से यह कदम ‘बीबीसी’ पर ‘सेक्रेट पाकिस्तान’ नाम वृत्तचित्र के दो भागों के प्रसारण के बाद उठाया गया है।

‘बीबीसी’ ने इस पर चिंता जताते हुए इसे दोबारा बहाल करने की मांग की। ‘बीबीसी’ के प्रवक्ता ने कहा, “हम हमारी सम्पादकीय स्वतंत्रता तथा दर्शकों को हमारी निष्पक्ष अंतर्राष्ट्रीय समाचार सेवा देखने-सुनने से रोकने के किसी भी कदम की निंदा करते हैं। हम अपील करेंगे कि ‘बीबीसी वर्ल्ड न्यूज’ और दूसरी अंतर्राष्ट्रीय समाचार सेवाएं जल्द से जल्द दोबारा बहाल की जाएं।”

वृत्तचित्र में अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान केवल दिखाने के लिए आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में अमेरिका के साथ है। वास्तव में वह अफगानिस्तान में तालिबानियों को गुपचुप तरीके से प्रशिक्षण दे रहा है और उन्हें हथियार मुहैया करा रहा है।

‘बीबीसी’ पर प्रतिबंध उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के हवाई हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के कुछ दिन बाद ही लगाया गया है।

केबल संचालकों के संघ ने मंगलवार को कहा कि ‘पाकिस्तान विरोधी’ समाचार प्रसारित करने वाले सभी विदेशी चैनल बुधवार से बंद कर दिए जाएंगे।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here