इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके में एक पुलिस चौकी पर गुरुवार रात को एक कार बम विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 15 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक यह हमला रात लगभग 8.30 बजे उस समय हुआ जब विस्फोटकों से लदी एक कार ने लक्की मारवात पुलिस थाने के एक पुलिस चौकी को टक्कर मार दी।
स्थानीय चैनल के मुताबिक यह घटना खबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर से लगभग 180 किलोमीटर दूर हुआ।
पुलिस स्टेशन की आधी इमारत क्षतिग्रस्त हो गई है जबकि समीप के कम से कम 18 दुकानों को नुकसान पहुंचा है।
अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। ईद के मौके पर पाकिस्तान में होने वाला यह दूसरा आतंकवादी हमला था।