इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान में कई आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार पाकिस्तानी तालिबान ने सरकार के साथ शांति वार्ता की शुरुआत की है, लेकिन उसने युद्धविराम की घोषणा करने से इंकार किया है।

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के सरगना हकीमुल्लाह महसूद के सहयोगी ने ‘न्यूज इंटरनेशनल’ से कहा कि सरकार ने बातचीत के लिए कुछ प्रस्ताव रखे हैं। कबायली तथा तालिबान नेताओं ने आपसी सहमति से उसे स्वीकार कर लिया।

सरकार के साथ वार्ता के लिए तालिबान नेताओं का एक समूह बनाया है। उसने बताया कि वार्ता अभी प्रारम्भिक चरण में है। किसी को भी इससे तुरंत परिणाम की उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

तालिबान कबायली इलाकों में सैन्य कार्रवाई बंद करने, अपने साथियों को रिहा करने, संघ प्रशासित कबायली इलाके से पाकिस्तानी सेना को हटाने और सैन्य कार्रवाइयों में मरने वाले व इससे प्रभावित होने वालों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। उनकी यह भी मांग है कि सैन्य कार्रवाई अमेरिका के आदेश पर न की जाए।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here