इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि उनका देश बातचीत के आधार पर भारत के साथ सभी मुद्दों को सुलझाना चाहता है। गिलानी ने लाहौर में मंगलवार को कहा, “हम क्षेत्र के सभी पड़ोसी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण सम्बंधों के पक्षधर हैं। हम पड़ोसी देश भारत के साथ वार्ता के आधार पर मुद्दों को सुलझाना चाहते हैं।”

उन्होंने कहा, “एक बार क्षेत्र में शांति स्थापित हो जाए, उसके बाद दक्षिण एशिया गरीबी, बीमारी, अन्याय और उपेक्षा से मुक्त होने में सक्षम हो जाएगा।”

गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय ने व्यापार संतुलन के लिए वार्ता प्रक्रिया शुरू कर दी है और भारत को सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र का दर्जा भी दे दिया गया है। 

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान ने गिलाने के हवाले से कहा, “हाल ही मैंने भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मालदीव में बहुत ही सफल बैठक की। हम इस बात पर सहमत थे कि सभी बकाया मुद्दों को वार्ता के द्वारा ही हल किया जा सकता है।”

गिलानी ने लाहौर में आयोजित दयाल सिंह रिसर्च एंड कल्चरल फोरम द्वारा आयोजित ‘सिक्ख-मुस्लिम संघ तारीख के आईने विच’ में यह टिप्पणी की।

गिलानी ने 10 नवम्बर को मालदीव में आयोजित दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) की बैठक में मनमोहन सिह से मुलाकात की।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here