वाशिंगटन ।। अमेरिका के उप राष्ट्रपति जो बिडने का कहना है कि आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान अमेरिका का गैरभरोसेमंद साथी रहा है। कई बार जब उसे अमेरिका और अलकायदा में से एक को चुनने के लिए कहा गया तो वह अपनी दोस्ती साबित करने में असफल रहा।

अमेरिका पर हुए 9/11 के आतंकवादी हमले की 10वीं बरसी पर सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार में बिडेन ने कहा कि पाकिस्तान के साथ का मूल्य अमेरिका को अफगानिस्तान में अपने सैनिकों की जान गंवाकर चुकाना पड़ा। बिडेन का यह साक्षात्कार सोमवार रात प्रसारित हुआ था।

उन्होंने कहा, “अन्य मौकों पर पाकिस्तान बहुत मददगार रहा है लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। उन्हें सम्बंधों को बेहतर बनाने की आवश्यकता है। हमें ऐसे रिश्ते की जरूरत है जिसमें दोनों देशों के आपसी हित हों और यह उनके हित में है कि वे हमारे प्रति ज्यादा सहयोगी रहें।”

बिडेन ने कहा, “हम इसकी मांग करते हैं।”

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान व अन्य जगहों पर परेशानियां आने के बावजूद अमेरिका संगठित आतंकवादी गतिविधियों को समाप्त करने के नजदीक पहुंच गया है।

बिडेन ने कहा, “हमने अलकायदा को बहुत नुकसान पहुंचाया है।” उन्होंने कहा कि सोमालिया व अन्य जगहों पर छोटे-छोटे संगठन उभरे हैं लेकिन इनमें सहयोग की कमी है और वे ज्यादा सक्षम नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि एक दशक पहले की तुलना में आज अमेरिकी लोग ज्यादा सुरक्षित हैं।

बिडेन ने कहा कि अमेरिका पर हमले का खतरा अब भी है लेकिन उन्हें नहीं लगता कि अब ऐसा कोई है जो 9/11 जैसी घटना को अंजाम दे सके।

उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि आज से 25 साल बाद इस देश के इतिहास के एक अध्याय के रूप में अमेरिकी आतंकवाद के इस काल के सम्बंध में पढ़ेंगे।”

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here