इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल फसीह बुखारी को भ्रष्टाचार विरोधी संगठन ‘राष्ट्रीय उत्तरदायित्व ब्यूरो’ (एनएबी) का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान ने कहा कि राष्ट्रपति ने नेशनल असेम्बली में नेता प्रतिपक्ष चौधरी निसार अली खान से मशविरा करने के बाद यह नियुक्ति की है।

एनएबी पाकिस्तान का शीर्ष भ्रष्टाचार विरोधी संगठन है। संगठन का दायित्व जागरूकता, रोकथाम और प्रवर्तन के समन्वित नजरिये के माध्यम से भ्रष्टाचार मिटाना है।

मीडिया की रपट में कहा गया है कि यह पद कई महीने से रिक्त था। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद 20 जुलाई से एनएबी ने कार्य करना बंद कर दिया था। न्यायालय ने कहा था कि अध्यक्ष के अभाव में इसको नहीं चलाया जा सकता।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here