इस्लामाबाद ।। पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत कैमरन मंटर ने कहा है कि अमेरिका, पाकिस्तान के साथ मजबूत व्यापारिक सम्बंध विकसित करने के लिए संकल्पबद्ध है। 

कैमरन ने रावलपिंडी चैम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्यों से कहा, “पाकिस्तान के विशाल, विविधता भरे बाजार में वाणिज्यिक वृद्धि की विशाल दीर्घकालिक सम्भावना है।”

पाकिस्तान फिलहाल अमेरिका का 57वां सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। दोनों देशों के बीच 2010 के दौरान 5.4 अरब डॉलर कुल वस्तु व्यापार हुआ है। इसमें कुल वस्तु निर्यात 1.9 अरब डॉलर का था और आयात 3.5 अरब डॉलर था। पाकिस्तान के साथ अमेरिका का 2010 में वस्तु व्यापार घाटा 1.6 अरब डॉलर था।

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) ने कैमरन के हवाले से कहा है, “अमेरिका, पाकिस्तान के साथ अपनी साझेदारी के प्रति पूरी तरह वचनबद्ध है, और मजबूत वाणिज्यिक सम्बंध विकसित करना, व्यापार पर जोर देना (सिर्फ सहायता नहीं) इस साझेदारी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।”

कैमरन ने पाकिस्तानी उद्यमियों को सलाह दी कि उन्हें अपनी समस्त सम्भावनाओं को अपने देश के आर्थिक विकास में रूपांतरित करना चाहिए।

Rate this post

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here